IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, टीम से बाहर हुए ये तेज गेंदबाज

टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उमेश भारत लौट रहे हैं. 33 साल के इस पेसर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच बाहर हो गए। साथ ही ईशांत शर्मा चोट की वजह से दौरे से बाहर हो गए। सूत्रों ने बताया की उमेश यादव तीसरा व चौथा सीरीज नहीं खेल पाएंगे। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था और सीरीज 1-1 चोटिल हैं से बराबरी पर है। उमेश यादव भारत लौट आये हैं। टीम मैनजमेंट का कहना हैं की वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले ठीक हो जायेगे।

मेलबर्न में प्रैक्टिस करते हुए रोहित शर्मा खुद को परखा। भारतीय टीम में रोहित शर्मा ने वापसी कर ली हैं। टीम इंडिया क्रिकेटर ने दो दिनों का ब्रेक लिया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होगा। कोरोना वायरस नए मामलों की वजह से टीमों और अधिकारीयों को मेलबर्न में काफी समय तक इनका रहना होगा । 7 जनवरी को टीमें सिडनी जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें