कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों ने अब तक छह में से चार मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष चार में बनी हुई हैं। सोमवार को जब दोनों टीमें शारजाह के छोटे मैदान में टकराएंगी तो जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
फिलहाल, हम बात करने जा रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन की। कोलकात और बैंगलोर की टीम ने अभी तक खेले अपने 6-6 मुकाबलों में 4-4 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमें अपने पिछले मैच को जीतकर यहां पहुंची हैं।
ऐसे में दोनों टीमों बदलाव की गुंजाइश कम है। हालांकि, आरसीबी में एक या दो बदलाव देखे जा सकते हैं, लेकिन संभवतः लग रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर से पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलना पसंद करेंगे, जबकि केकेआर भी लय में है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना आइपीएल के इतिहास में 24 बार हुआ है। आइपीएल में 14 बार कोलकाता ने बैंगलोर को मात दी है, जबकि सिर्फ 10 बार आरसीबी को जीत नसीब हुई है।