IPL 2021: आज शाम आमने सामने होगी पंजाब और चेन्नई की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

आज शाम 07:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच महामुकाबला होगा। सीजन का आगाज जीत के साथ करने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। जबिक चेन्नई हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी।

एक बार फिर हर किसी की नजर चेन्‍नई के कप्‍तान धोनी पर होगी, जो पिछले मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. चेन्‍नई और पंजाब की ड्रीम 11 की बात करें तो धोनी इस टीम में कहीं नजर नहीं आते.

पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल अभी तक बल्‍ले और विकेटकीपिंग दोनों से प्रभावित करने में सफल रहे. राहुल पिछले मुकाबले में शतक से चूक गए थे. आज के मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सकता है.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें