Home खेल कोरोना संकट के बीच सितंबर से शुरू हो सकता हैं आईपीएल व...

कोरोना संकट के बीच सितंबर से शुरू हो सकता हैं आईपीएल व इस दिन होगा फाइनल

आईपीएल के तारीख की जानकारी भी सामने आ गई है। दुनिया का सबसे मशहूर क्रिकेट लीग 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। IPL की फ्रेंचाइजियों को इस फॉर्मूले के बारे में अवगत कराया गया है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”पूरी संभावना है कि आईपीएल 19 सितंबर (शनिवार) को शुरू होगा और फाइनल आठ नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा. इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा. ”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें