मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा किया 10 हज़ार रन का आकड़ा, बनी ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर

पिछले दो दशक से भी अधिक वक़्त से इंडियन महिला क्रिकेट की कर्णधार रही मिताली राज शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन चुकी है।

मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यहां तीसरे एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच के बीच 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि प्राप्त की। उनके नाम पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,001 रन दर्ज हैं और उनका औसत 46.73 है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाली मिताली राज दूसरी महिला बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये कमाल अपने 311वें इंटरनेशनल मैच में किया है. इस दौरान उन्होंने 75 अर्धशतक और 8 शतक जमाए हैं. मिताली से पहले महिला क्रिकेट में ये कमाल इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने साल 2016 में किया था. एडवर्ड्स के 309 मैचों में 10273 रन हैं. उन्होंने 67 अर्धशतक और 13 शतक जमाए थे.

महिला क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच पर बेशक इन दोनों खिलाड़ियों ने ही सिर्फ 10000 रन का आंकड़ा पार किया है. लेकिन, इन दोनों के बीच 3 बहुत ही स्पेशल समानताएं है. पहली समानता ये कि इन दोनों ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ये कमाल किया.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें