Royal Challengers Bangalore को मैच से पहले लगा तगड़ा झटका, इस विस्फोटक प्लेयर को हुआ…

आईपीएल 2021 का पहला मैच विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. आरसीबी की टीम पिछले साल प्‍लेआफ में तो पहुंची थी, लेकिन फाइनल में जगह पक्‍की नहीं कर पाई थी, इसके बाद भी इस बार के आईपीएल 2021 शेड्यूल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहला मैच खेलने का मौका मिला है.

फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा, कोरोना संक्रमित होने के बाद पडीकल बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारेंटीन थे। उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह बेंगलुरु टीम से जुड़ेंगे। बेंगलुरु की मेडिकल टीम पडीकल के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आईपीएल के इस सत्र के लिए टीम से जुडऩे का इंतजार नहीं पा रहे हैं।

बेंगलुरु का आईपीएल के इस सत्र में गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ नौ अप्रैल को मुकाबला होगा। पडीकल आईपीएल के पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें