नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद विवादों में घिरा WhatsApp, सफाई देने के लिए अखबारों में दिया फुल पेज इश्तिहार

फेसबुक  की स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप  की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो रहा है. मंगलवार को व्हाट्सएप ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि पॉलिसी में हालिया बदलाव से दोस्तों या परिवार के साथ किए गए आपके मैसेज की निजता या गोपनीयता पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. व्हाट्सएप ने आज (बुधवार) सुबह एक बार फिर कई बड़े अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया है.

व्हाट्सऐप आठ फरवरी से नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आ रहा है. हालांकि इस पॉलिसी के आने से पहले ही इसका जमकर विरोध किया जा रहा है. इस विरोध के बीच व्हाट्सऐप लगातार बचाव में सफाई भी दे रहा है.  नई प्राइवेसी पॉलिसी यूजर्स का पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित हैं. इस सिक्योरिटी को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा.

अब व्हाट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सफाई दे रहा है. इसी क्रम में व्हाट्सऐप ने अखबारों का सहारा भी लिया है. व्हाट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बचाव में फुल पेज के अखबारों में इश्तिहार दिए हैं. इन इश्तिहारों के जरिए व्हाट्सऐप ने बताया है कि व्हाट्सऐप आपकी प्राइवेसी का सम्मान करता है और उसकी सुरक्षा करता है. व्हाट्सऐप का कहना है कि आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा हमारे डीएनए में है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें