PUBG ऐप पर बैन लगने के बाद इन दो गेमिंग ऐप की डाउनलोडिंग में आया बंपर उछाल

भारत में युवाओं के बीच सबसे फेमस शूटिंग बैटल गेमिंग एप PUBG को बैन कर दिया गया है. इस एप के मोबाइल वर्जन और लाइट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से भी हटा दिया गया है. यानी अब आप इस एप को गूगल और एपल की स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. हालांकि जो यूजर इस गेम को मोबाइल पर नहीं खेल पा रहे हैं वो इसके पीएस 4, एक्सबॉक्स और (कंप्यूटर) वर्जन को खेल सकते हैं.

Free Fire कर रहा टॉप
प्ले स्टोर पर Garena Free Fire टॉप फ्री गेम पर काबिज है. PUBG बैन होने के बाद लगने के बाद Call of Duty: Mobile के भी बैन होने के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि Activision की Tencent Games के साथ भागीदारी रही है हालांकि, अगस्त में अमेरिका और चाइना के बीच व्यापारिक विवाद के बाद Activision ने Tencent से पार्टनरशिप तोड़ दी थी.

PUBG से हट सकता है बैन!
भारत में बैन होने के बाद PUBG Corp. की तरफ से रिएक्शन आया है, जिसमें कहा गया है कि चाइना की कंपनी Tencent Games के पास भारत में गेम पब्लिश करने के राइट्स छीन लिए गए हैं. जिसके बाद ये कंपनी भारत में गेम ऑफर नहीं कर सकती. PUBG Corp. साउथ कोरियन कंपनी है जो भारत में डायरेक्ट ये गेम दे सकती है. जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में एक बार फिर PUBG खेलने को मिल सकता है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें