केवल 6 हज़ार में Xiaomi का 4G फ़ोन, जल्द ही भारत में

Xiaomi का 4G फ़ोन

राहुल विश्वकर्माNavprabhatTimes.com

Xiaomi के फ़ोन ने मोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया है। फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ख़रीदा जानेवाला यह फ़ोन मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। ग्राहकों के लिए Xiaomi लेकर आया है एक खुशखबरी। जल्द ही Xiaomi एक नए फ़ोन के साथ भारतीय बाज़ार में आ रहा है, जिसकी कीमत होगी, केवल 6 हज़ार रुपए।

जी हाँ, Xiaomi आ रहा है भारत में एक नए फ़ोन के साथ। यह है Redmi 4A, जिसकी कीमत होगी मात्र 6 हज़ार रुपए और यह Xiaomi का सबसे सस्ता ब्रांड होगा।

इसमें है 2 GB Ram, 16 GB ROM, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। बैटरी- 3050 mAh, इसका बैककवर निकाला जा सकता है, प्लास्टिक body, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो और साथ ही Miui 8.2 का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 4G Volte के साथ।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + thirteen =