जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच देकर ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

Navprabhat Times Breaking News

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर: अवसार अहमद पुत्र स्व. मो. इशहाक निवासी ग्राम बीरकांजी, थाना फूलपुर, जिला इलाहाबाद द्वारा थाना मुंगरा बादशाहपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया कि कुल 5 लोगों द्वारा उनके घर से गड़ा हुआ धन निकालने के लिए पूजा पाठ के नाम पर उनका 22 तोला सोना व 60 हजार रूपया गबन कर उनके साथ ठगी करके गिरोह फरार हो गया है, जिसमें से 3 अभियुक्तो की पहचान व सुराग वादी द्वारा दिया गया।

वादी की सुरागरसी पर चौकी प्रभारी सतहरिया अरविन्द यादवव हमराहियों द्वारा 25 दिसंबर की रात 10.10 बजे मुखविर की सूचना पर सतहरिया शराब ठेका पुलिया के पास कुल 4 ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से वारदात में ठगा गया रूपया 45 हजार बरामद हुआ तथा गिरोह के साथ आए अन्य अभियुक्त से एक अदद चाकू बरामद हुआ। अज्ञात ठगों के बारे में प्रयाप्त जानकारी मिली है, जिसके आधार पर धरपकड़ हेतु टीमें रवाना है।

गिरफ्तार ठगों का नाम पता 1.धर्मराज मौर्या पुत्र रामजी नि. शिवबनवा थाना चकिया जिला चन्दौली। 2.देवानन्द मौर्या पुत्र रामनवल मौर्या नि.साऊखोर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर। 3.जमुना प्रसाद मौर्या पुत्र रामकेवल मौर्या नि. कुम्ही थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर। 4.मो. शाहिद उर्फ अयूब पुत्र मो0 जहीर नि. कादीपुर (मयारी) थाना सरपतहा जिला जौनपुर । बरामद विवरण- 1.दो अदद फर्जी आधार कार्ड व एक वोटर आईडी, 2.रूपया 45 हजार (ठगी का) 3. 4 अदद मोबाइल फोन 4.एक अदद चाकू।

पुलिस ने बताया कि ठगों के गिरोह द्वारा पीड़ित व्यक्ति के घर या जमीन में गड़ा हुआ सोना निकालने का लालच दिया जाता है और फर्जी पूजा पाठ कराकर गढ्ढे में सांप व सिक्का छिपाकर रखवा देते हैं, जिससे पीडित व्यक्ति लालच में आ जाता है और बाधा दूर करने के नाम पर अपने पूरे घर का जेवरात व सामान व रूपया दान के नाम पर गिरोह को दे देता है । घटना करने के बाद गिरोह मोबाइल सिम सहित तोड़कर फऱार हो जाता है।

पंजीकृत अभियोग: 1.मु0अ0सं0 1021/17 धारा 419/420/467/468/406/508/411 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर। 2.मु0अ0सं0 1022/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − two =