योगी के सख्त कानून और प्रशासन होने के बावजूद सुरक्षित नहीं पत्रकार

Navprabhat Times

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: योगी सरकार में सख्त प्रशासन होने के बावजूद पुलिस ही प्रशासन की धज्जियाँ उड़ाती नजर आ रही है। कानपुर देहात में एक घटना सामने आई है जिसमें हरे पेड़ो की खुलेआम कटाईचल रही थी पर पत्रकारों की शिकायत के बावजूद पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई व कटाई चलती रही।

जानकारी के मुताबिक जनपद-कानपुर देहात के ब्लाक सरवनखेडा के ग्राम सभा कठेठी, थाना गजनेर में हरे पेड़ों की कटाई चल रही थी, जिसकी शिकायत गजनेर थानामें किए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

पत्रकारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे मौके पर पहुंचकर हो रही लकड़ी की कटाई की फोटो लेने लगे तो दबंगों ने उनका कैमरा छीनने की कोशिश की व जान से मार देने की धमकी भी दी। एक पत्रकार के मुताबिक दबंग व्यक्ति ने खुद को रिटायर्ड दरोगा बताकर उल्टे उन्हें मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। पत्रकारों के मुताबिक़ वहाँ के पुलिस अधीक्षक ने मामले का कोई भी संज्ञान नहीं लिया और खुलेआम हरे पेड़ों की अवैद्य कटाई शुरू रही।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + ten =