दलित महिला की कुएं मे गिरने से मौत

https://navprabhattimes.com/uttar-pradesh/dalit-woman-jumped-in-well-1339.html

कुलदीप विश्वकर्माNavprabhatTimes.com

जलालपुर (जौनपुर ): थाना क्षेत्र के नहोरा गांव की दलित बस्ती की एक महिला ने इतवार के दिन पारिवारिक कलह के चलते कुएं में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

सूत्रों के मुताबिक बबना देवी (उम्र 60 वर्ष) पत्नी रामखेलावन हरिजन निवासी नहोरा पारिवारिक विवाद के चलते घर के समीप कुएँ में कूद गयी। परिजनों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर की आवाज पर पास-पड़ोस के लोग जुट गये और आनन फानन में उसे कुएं से बाहर निकाला; लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह देख घर में कोहराम मच गया तथा गाँव मे शोक की लहर फैल गयी।

पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जाच पड़ताल मे जुट गयी है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + 4 =