सादात में डॉ. विजय हॉस्पिटल का हुआ उदघाटन

डॉ. विजय हॉस्पिटल
  • शंकर वर्मा / भैयालाल  यादव 

गाजीपुर जनपद के नगर पंचायत सादात के समीप नवनिर्मित डॉ. विजय हॉस्पिटल का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. विजय यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। क्षेत्र में अस्पताल व मेडिकल सेवाओं की कमी को ध्यान में रखकर इस अस्पताल की नींव रखी गई है ।

उद्घाटन समारोह के दौरान अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. रामजी सिंह ने बताया कि यहां पर जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, सीटीसी 3 बेड, एनआईसीयू दो बेड के साथ जनरल सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। काफी दूरदराज से आए हुए लोगों के लिए समुचित इलाज की अच्छी व्यवस्था और अच्छे डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। हर प्रकार की तत्कालिक आकस्मिक सेवाएं अच्छे ढंग से उपलब्ध करना ही इस अस्पताल का उद्देश्य है।

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव भारतीय जनता पार्टी, युवा नेता मनीष यादव, वीरेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता ठाकरे, दिनेश सोनकर, अजीत मोदनवाल एवं डॉ. रजनीश, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. राकेश, डॉ. एके राव, डॉ. आर प्रसाद, डॉ. यशवंत कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अब्दुल फैज आदि उपस्थित थे ।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − three =