होली जुलूस के दौरान जौनपुर में जीप की चपेट में आने से बालक की मृत्यु

होली जुलूस के दौरान

कुलदीप विश्वकर्मा । NavprabhatTimes.Com

जौनपुर: जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में आज होली जुलूस के दौरान बोलेरो जीप की चपेट में आने से एक बालक की मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से मर्माहत ग्रामवासियों ने होली नहीं मनायी।

पुलिस के अनुसार जिले के खेतासराय थाना के गोरारी गांव का युवा वर्ग सुबह होली का जश्न मना रहा था।होली के रंग में डूबी युवाओं की टोली डीजे के संगीत पर नृत्य करती गोरारी बाजार में जुलूस की शक्ल में जा रही थी, तभी जौनपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो जीप सड़क के किनारे खड़े चन्द्रकेश मौर्य के पुत्र आदर्श कुमार (8 वर्ष) को कुचलते शाहगंज की तरफ निकल गयी। गंभीर रूप से घायल आदर्श को शाहगंज एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

घटना के बाद भाग रहे जीप चालक को शाहगंज पुलिस ने जीप समेत पकड़ लिया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + sixteen =