ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दे दी जान

https://navprabhattimes.com/uttar-pradesh/woman-jump-over-train-suicide-1322.html

कुलदीप विश्वकर्माNavprabhatTimes.com

गोरखपुर: गोरखपुर के पिपराइच रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब 4 बजे एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह गृह कलह बताई जा रही है।

पिपराइच थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी राम व्यास की 25 वर्षीय पत्नी नीतू उर्फ ममता सोमवार की भोर में घर से निकली और पिपराइच रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। यहां काफी देर तक टहलती रही और ट्रेन का इंतजार करती रही। जैसे ही एक ट्रेन आती दिखाई दी उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।

सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 4 =