देवरिया जिले में सड़क हादसे में चली गई दो लोगों की जान

https://navprabhattimes.com/uttar-pradesh/%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%9C%E0%A4%95-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B8-1327.html

कुलदीप विश्वकर्माNavprabhatTimes.com

देवरिया: देवरिया जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों घटना रविवार की देर शाम हुई। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया।

सदर कोतवाली के मुड़ाडीह गांव निवासी रामसुचित पुत्र रामछबिला रविवार की देर शाम किसी काम से भीमपुर गौरा चौराहे पर गए थे। काम पूरा कर देर रात घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज गति से जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। आस-पास के लोग जिला अस्पताल ले आए। हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई।

वहीं तरकुलवा थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर निवासी अजय सैनी कोतवाली क्षेत्र के अहिरपरसिया अपने ससुराल आए थे। देर शाम वह अपने साले गोलू के बाइक से घर जो रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के इजरही गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। इससे घटना स्थल पर ही अजय की दर्दनाक मौत हो गई। गोलू का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + eleven =