प्राथमिक विद्यालय सेनपुर कला पर शिविर लगाये स्वास्थ्यकर्मी

Navprabhat Times Breaking News

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र महराजगंज के सेनपुर प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड महराजगंज पर दिन बृहस्पतिवार को लगभग 11 बजे आये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज से स्वास्थ्यकर्मी डॉ. ओमकार भारतीय (चिकित्सक), संजय कुमार (नेत्र परीक्षक), राजेश कुमार (फार्मासिस्ट), अभिषेक कुमार (एक्सरे परीक्षक), संजय प्रजापति (वार्ड बॉय) की उपस्थित में ग्रामीणों का परीक्षण किया गया।

इसमें दूसरे प्रदेश से आये हुए चारों ग्राम सभा के लगभग 44 महिला व पुरुष, सेनपुर कला के 24 महिला पुरुष आदि की जांच स्वास्थ्य कर्मियों ने की। इसमें आये स्वास्थ्यकर्मी ने ग्रामीणों से पूछताछ कर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग करने के बारे में बताया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव पुत्र बृजेश यादव, नन्हेलाल विश्वकर्मा (ग्रामीण), सचिन, सूर्यप्रकाश (सफाईकर्मी) आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + 14 =