जौनपुर में अपहरण के बाद की मासूम आर्यन विश्वकर्मा की हत्या, आरोपी गिरफ़्तार

आर्यन विश्वकर्मा

जौनपुर के केराकत क्षेत्र में परिवार से रंजिश के चलते पड़ोस के ही अखिलेश पाठक नमक व्यक्ति ने नौ वर्षीय मासूम आर्यन विश्वकर्मा का अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को पोखरे में फेंक दिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर से शुक्रवार की शाम गायब नौ वर्षीय लड़के की लाश आरोपी की निशानदेही पर मड़ियाहूं थानान्तर्गत ग्राम कुंभ के पोखरे से बरामद हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

मथुरापुर निवासी महेन्द्र विश्वकर्मा का नौ वर्षीय पुत्र आर्यन विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम स्कूल से आने के बाद गायब हो गया। खोजबीन के बाद परिजनों ने शनिवार को कोतवाली में नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।‌ पुलिस ने आरोपी अखिलेश पाठक को‌ गिरफ्तार कर लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो‌ वह टूट गया। उसने बताया कि भूतपूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम गुप्ता का वाहन मांगकर वह आर्यन को घुमाने के बहाने ले गया।

आर्यन विश्वकर्मा
भूतपूर्व ग्राम प्रधान का वाहन मांगकर आरोपी मासूम आर्यन विश्वकर्मा को घुमाने के बहाने ले गया (सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त वाहन का चित्र )

मड़ियाहूं थानान्तर्गत ग्राम कुंभ में सुनसान स्थान देखकर आर्यन की हत्या कर दी और लाश को एक पोखरे में डाल दिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या गला दबाकर की गई। आरोपी ने बताया कि आर्यन के परिवार के लोग उससे रंजिश रखते थे, उसी कारण उसने सबक सिखाने के लिए आर्यन की‌ हत्या कर दी।‌ हालांकि महेंद्र विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी के प्रति उनके परिवार के सदस्यों के मन में कोई रंजिश नहीं थी। उनके विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 4 =