वाहन चोरों ने बैंक के सामने से उड़ाई बाइक

बैंक

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के अति भीड़-भाड़ वाले इलाके जेसीज चौराहा के पास से दिनदहाड़े वाहन चोरों ने मोटर साइकिल उड़ा ली। वाहन मालिक ने शहर कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस ने भाग-दौड़ की लेकिन वाहन चोरों का कोई सुराग नहीं पा सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ही उमरपुर (रुहट्टा) मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर पुत्र रफीक अहमद सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की जेसीज चौराहा के पास स्थित कचहरी शाखा के ऊपर शेयर ब्रोकिंग कंपनी कार्वी के आफिस में किसी कार्य से अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक नंबर यूपी 62 वाई-0498 से गए थे। बैंक के सामने हैंडल लाक कर बाइक खड़ी करने के बाद वे कार्वी आफिस में चले गए। काम-काज निबटा कर करीब पंद्रह मिनट बाद नीचे आए, तो बाइक नदारद देख भौंचक रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना यूपी 100 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए चलते बने।

तब वाहन स्वामी ने शहर कोतवाली जाकर लिखित सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 1 =