पंखे में उतरे करंट की चपेट में आये किशोर की मौत, हादसे में महिला भी झुलसी

आकाशीय बिजली बिधनू

कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हौली गाँव में शुक्रवार को पंखे में करंट उतरने से एक किशोर की मौत हो गई, वहीं हादसे में किशोर को बचाने में नानी भी झुलस गई, जिनको इलाज हेतु बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया।

मझावन चौकी के कुल्हौली गॉव निवासी छत्रपाल के मुताबिक उनका बेटा अनुज(13) घर के कमरें में खेल रहा था, तभी पास में जमीन में रखे पंखे में करंट उतरने से उसका हाथ छू गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। पास में ही घाटमपुर इटर्रा  निवासी उसकी नानी पूनम उसको बचाने के लिए आगे बढ़ी, तो वो भी करेंट की चपेट में आ गयी। घर आए पड़ोसी ने दोनों को पंखे में चिपका देख तुरन्त पंखे का प्लक हटाया। जिसके बाद दोनों फर्श में जा गिरे। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया और घायल पूनम का इलाज जारी है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस पूछतांछ के बाद अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें