युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप

कानपुर । साढ़ थाना अंतर्गत एक गाँव मे बीते दिनों एक युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगा था। जिसके छह दिन बीतने के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने के आरोप लगाए हैं।

साढ़ थाना अंतर्गत  किसाखेड़ा गाँव निवासी युवती के पिता के मुताबिक बीते आठ मई रात करीब आठ बजे घर के कमरे में बेटी राधिका(18-काल्पनिक) कमरे में अकेली थी। तभी गांव के ही इंदल, रामकिशोर सहित एक अन्य अज्ञात युवकों ने लड़की को बदनीयती के साथ दबोच लिया। लड़की के चीखने पर पहुँचे परिजनों को देखते ही युवक भाग निकले।

परिजनों का आरोप है कि कुछ ही देर बाद फिर से युवक आए और घर वालों के साथ मारपीट की। जिससे परिजनों के शरीर मे चोटें आई। मारपीट की सूचना मिलने पर साढ़ पुलिस ने परिजनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। जिसके बाद परिजनों ने साढ़ पुलिस पर आरोप लगाया कि छह दीन बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कि गई। थाना प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि सम्बन्धित मामले में तहरीर मिलने पर परिजनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया था, अग्रिम कार्यवाई प्रचलित है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें