पिता से झगड़ने के बाद कमरे में गया युवक, परिजनों ने देखा तो मच गई चीख पुकार

कानपुर दक्षिण: बिधनू थाना अंतर्गत रमईपुर कस्बें में गुरुवार शाम एक युवक ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर कार्यवाही में जुट गई।

रमईपुर कस्बे में रहने वाले अशोक शुक्ला ने बताया कि बेटा आशु शुक्ला (30) आयदिन नशे की हालत में परिजनों से लड़ाई झगड़ा किया करता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार दोपहर भी आसु नशे की हालत में घर पहुंचा। नशे के चलते बेकाबू आसु पिता से झगड़ने लगा। पिता की डांट से वह अपने कमरे में चला गया। कई घण्टे तक आसु के कमरे से न निकलने पर जब घरवाले उसके कमरे में पहुंचे, हालत देखकर चीख मचने लगी। मौके पर आसु पंखे के कुंडे के सहारे फांसी पर लटका था। सूचना मिलते ही बिधनू के कार्यवाहक थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र मय पुलिस दलबल के घटना स्थल पर पहुँचे। बिधनू पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। सुभाष चंद्र ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + 18 =