फ़िल्म ‘बरसाती गैंग’ के प्रमोशन के लिए रेव 3 आए ऐक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा

बरसाती गैंग

अभय विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: बुधवार को एक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा अपनी फ़िल्म बरसाती गैंग के प्रमोशन के लिये कानपुर के रेव 3 आये। यहाँ उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म ‘बरसाती गैंग’ का प्रमोशन किया। फ़िल्म ‘बरसाती गैंग’ 21 दिसंबर से कानपुर के सिनेमाघर में दिखाई देगी।

गौरतलब है कि इससे पहले यह फ़िल्म इलाहाबाद और प्रतापगढ़ में रिलीज़ हो चुकी है, जहाँ यह फ़िल्म पूरे एक हफ्ते हाउसफुल भी रही है। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता व प्रोड्यूसर शिवकुमार विश्वकर्मा ने फ़िल्म के बारे में बताया कि यह फ़िल्म सत्य घटना पर आधारित है। इस फ़िल्म की कहानी में दर्शाया गया है कि कैसे एक सीधा-साधा आदमी परिस्थितियों के समक्ष लाचार हो डकैत बन जाता है।

बरसाती गैंग

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − one =