कानपुर दक्षिण: संजीत हत्या कांड के मामले में खुलासा करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई है।
22 जून को हुए अपरहण कांड का 33 दिन के बाद कानपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवती समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी रंजीत राय को दस दिन पहले ही निलंबित कर दिया था। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता और एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता को निलंबित कर दिया है। फिरौती के पैसे देने के मामले में जाँच हेतु शासन ने पुलिस हेड क्वार्टर से एडीजी वीपी जोगदंड को तत्काल कानपुर पहुंचकर मामले में जांच हेतु भेजा है। एडीजी जोगदंड मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।