संयुक्त रक्तदान शिविर में बोले रक्तदाता, हमारे रक्त से बच सकती हैं कई जिंदगियां

कानपुर। कोरोना महामारी के दौर में रक्त की आवश्यकता के अनुरूप ब्लड बैंक में रक्त की जरूरत को जरूरत को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब तीन दर्जन से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रविवार को रंजीत नगर के गुरुद्वारा में संकल्प सेवा समिति एवं श्री गुरुनानक मोदीखाना के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की उपस्थिति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल मे थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो और सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगो को ब्लड नही मिल पा रहा है, इसी समस्या को देखते हुए रक्तदान शिविर में करीब चालीस रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, श्री गुरुनानक मोदीखाना के संस्थापक जुगल सिंह, राजकुमार मिश्रा, आलोक कौशिक, विनोद कमल, उमेश, नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें