कानपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से देश और दुनिया मे मरीजों की मौत का भी आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कानपुर में भी कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड मामलों में वृध्दि हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में अभी तक रिकॉर्ड 74 नए कोरोना मरीजों की बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश शासन ने सप्ताह में दो दिन (शनिवार और रविवार) सम्पूर्ण लॉक डाउन जारी रखने के निर्देश दिये हैं और आम जनमानस से केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
बाहर जाते समय मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की गाइडलाइन जारी की गई है। कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जनपद के ग्वालटोली, गोविंदनगर, कल्यानपुर, आर्यनगर, बर्रा 2, पनकी, रावतपुर, हरजेंदर नगर, किदवईनगर, मछरिया, सनिगवां, नयागंज, जूही, सिविल लाइन, घाटमपुर, जरौली सहित करीब 50 से भी अधिक क्षेत्रों से 74 नए मरीजों ने बढ़त दर्ज की। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या दो हजार पार करते हुए 2087 पहुँच गई है। स्वस्थ होने पर गुरुवार को 21 मरीज और अभी तक कुल 1208 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक किदवईनगर निवासी 62 वर्षीय, जाजमऊ निवासी 59 वर्षीय, कौशलपुरी निवासी 76 वर्षीय, नौबस्ता निवासी 75 वर्षीय, नजीराबाद निवासी 70 वर्षीय, कर्नलगंज निवासी 65 वर्षीय, न्यू आजादनगर निवासी 72 वर्षीय पुरुषों को पुरानी बीमारी के दौरान कोरोना के चलते मौत हो गई। जनपद में अभी तक कुल 105 मौतें हो चुकी हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 774 हो गई है। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को करीब 1017 नए सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नए मामलों की पुष्टि हो पाएगी।