कोरोना: कुछ दिनों पहले अमेरिका से लौटा था शख्स, रिपोर्ट देखकर रह जाएंगे हैरान

COVID-19

कानपुर । शहर में बीते दिनों अमेरिका से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने अमेरिका रिटर्न युवक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम

जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि नवाबगंज स्थित एनआरआई सिटी का रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति विजय नारायण राय चार दिन पहले ही अमेरिका से लौटा है। अमेरिका से लौटने पर आसपास के लोगों ने संदिग्ध बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा था। सोमवार को सैम्पल लिए गए मरीज में केजीएमयू से कोरोना पॉजिटिव की आधिकारिक रिपोर्ट जारी की गई। संक्रमित व्यक्ति के चार परिजनों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य संदिग्ध रोगियों  को जीएसवीएम मेडिकल कालेज के संक्रामक रोग अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया। जिसमें से अभी एक और व्यक्ति का सैंपल लिया गया है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की जानकारी होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रोगी को एंबुलेंस से आईडीएच अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही उसके चार परिजनों को भी आईडीएच लाया गया है। कोरोना रोगी के संपर्क में आए तीन व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही अन्य लोगों से आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सम्पर्क में आए तीन अन्य रोगियों को आईडीएच में आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। टीम ने तीन में से एक रोगी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित रोगी और संदिग्ध रोगियों की सूची जारी कर दी है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 8 =