कानपुर- बिधनू क्षेत्र के सागरपुरी में कई वर्षों से गंदी पॉलिथीन के कारण भयंकर प्रदूषण फैल रहा था, जिस कारण गंदी पॉलिथीन खाने से कई जानवर मर चुके हैं और पॉलीथिन जलाने से क्षेत्रीय जनता के कई लोग बीमार भी पड़ चुके है।
बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरपुरी चौराहे के निकट कई वर्षों से गंदी पॉलिथीन और प्लास्टिक का गोदाम संचालित है। गुरुवार को क्षेत्रीय जनता में रोहन यादव, सन्दीप यादव, रामकुमार, सुनील, राजेन्द्र शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है कि गंदी पॉलीथिन के चलते क्षेत्र में भयंकर दुर्गंध फैल रही है, जिस कारण क्षेत्र में कई लोग बीमार हो चुके हैं और पॉलीथिन खाकर कई गायों की भी मौत हो चुकी है। लोगों ने बताया कि माँ भैरवी प्लास्टिक इंटरप्राइजेज की गन्दी पॉलीथिन का गोदाम जरौली फेस 2 निवासी ललई पांडेय का है। प्रदूषण पर हंगामा कर रहे लोगों और क्षेत्रीय पार्षद मेनका सिंह ने चौकी प्रभारी मनोज दीक्षित पर गोदाम मालिक को सह देने और विरोध करने वालों को अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है, शिकायत पर पहुँचे मनोज दीक्षित ने कहा कि यह मामला नगर निगम से सम्बंधित है, सभी लोगो से शांतिपूर्वक शिकायत निस्तारण के लिए सूचित किया गया है। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि पॉलीथिन का यह गोदाम पब्लिक क्षेत्र में बना है, जिसमें न ही अग्निशामक यन्त्र है और न ही सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम है, उंन्होने बताया कि यदि यहाँ आग जैसी कोई बड़ी दुर्घटना होती है, तो पब्लिक को भारी नुकसान पहुँच सकता है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत मिलने पर नगर निगम का दस्ता प्लास्टिक फैक्ट्री पहुँचा और फैक्ट्री की अनियमितता पर पचास हजार का जुर्माना काट दिया गया।