कानपुर । ग्रामीण क्षेत्र में भीतरगांव अंतर्गत निवासी एक युवक अपनी पत्नी सहित कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। जिसके खिलाफ कई थानों में मुकदमा पंजीकृत थे। खुफिया जानकारी मिलने पर नौबस्ता पुलिस ने युवक सहित उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि विकास खण्ड भीतरगांव अंतर्गत बारीगाँव निवासी अरुण कुमार सविता बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर तैनात है, जो कि अपने पिता शिवशंकर की मृत्यु के पश्चात नौकरी में लगा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पिछले कई वर्षों से शिक्षकों के तबादले और शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ चुका है। इस कार्य को अंजाम देने में ठग अरुण सविता के साथ उसकी पत्नी सरोज सविता भी शामिल थी। काम न होने के चलते ठगी के शिकार हुए युवको ने घाटमपुर, नौबस्ता समेत कई थानों में मुकदमा पंजीकृत किया था। खुफिया जानकारी मिलने के बाद नौबस्ता पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि पति पत्नी मिलकर ठगी को अंजाम देते थे, उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पहले से ही मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।