संजीत हत्याकांड में नवागंतुक एसएसपी ने ऐसे की कार्यवाई, पहुँचे पाण्डु नदी और..

कानपुर दक्षिण।  बर्रा थाना अंतर्गत संजीत अपहरण/हत्या कांड में नवागंतुक एसएसपी ने कार्यवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को शहर के नए एसएसपी प्रीतिंदर सिंह संजीत के परिजनों के पास पहुँचे थे और मीडिया के कैमरे से बचकर परिजनों से अकेले में घटना की पूरी जानकारी ली।

पांडु नदी में सर्च अभियान का निरीक्षण करते एसएसपी प्रीतिंदर सिंह

संजीत की बहन रूचि और पिता चमनलाल ने कहा कि साहब बेटे की अस्थियां हो पुलिस ढूढ दे। वहीं मंगलवार को संजीत के अपहृत स्थल में एक टीम जांच करने गई। संजीत के खून के धब्बों के मिलने के बाद टीम आगे जाँच में जुटी रही। वहीं मंगलवार शाम करीब चार बजे एसएसपी प्रीतिंदर सिंह संजीत के शव को बरामद करने के लिए फत्तेपुर की पाण्डु नदी पहुँचे। जिसके बाद सर्चिंग टीम के ऑपरेशन के कार्यों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा कि संजीत के मृतक शव को बरामद करने के लिए टीम हरसम्भव प्रयास कर रही है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 5 =