स्वतत्रंता दिवस पर ऐसा करतब कहीं नहीं देखा होगा, देखने वाले देखते ही रह गये

कानपुर- शहर के कई हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया और मिठाई बांटकर भी जश्न मनाया गया। कही कई स्कूलों के कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभाएं देखकर भी हैरानी हुई। देशभक्ति गानों की धुन में एक विशेष झलक देखने को मिली
कानपुर देहात के नबीपुर रोड दिलावलपुर मे स्थित बी एस मार्डन पब्लिक स्कूल क्षेत्र मे एक नयी पहचान बना चुका और एक नये आयाम के साथ उच्च शिक्षा अनुशासन और संस्कार से नयी ऊचाईयां छूने मे कामयाब हो रहा है। बी एस मार्डन पब्लिक स्कूल मे धूमधाम से स्वतत्रंता दिवस मनाया गया, कार्यक्रम मे झण्डारोहण जीतेन्द्र सिहं पूर्व प्रधान ने किया। इसके बाद बच्चो ने झण्डे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। वहां मौजूद गजनेर थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर भारत के नक्से पर मानव श्रंख्ला का शुभारम्भ किया और रक्षाबंधन के खास मौके पर बहनो को सुरक्षा का वचन दिया, साथ बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके समाजसेविका दीपिका सिहं ने बच्चो को पुरस्कृत किया एंव ब्यापार मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल ने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना की। बच्चो ने मानव श्रंख्ला के साथ पिरामिड आदि बनाकर दर्शको को मुँह तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया, वहीं अभिभावको का कहना था एसे कार्यक्रमो से बच्चो और अध्यापको के ज्ञान की परख होती है और बी एस मार्डन पब्लिक स्कूल मे इसका खास ध्यान रखा जाता है। इस मौके पर प्रबंधक बीरेन्द्र सिहं, प्रधानाचार्य राहुल यादव, जयनारायन, विपुल मिश्रा, शिवम सचान, उपेन्द्र रणविजय सचान, शिवराज सिहं, निखिल सोमपाल, धनराज सिहं, पुष्पा यादव, यास्मीन, शालिनी ज्योती, अयूषी, महिमा तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें