इन गैस उपभोक्ताओं को मुफ्त मिल रहा है सिलेंडर, आप भी हो सकते हैं लाभार्थी

कानपुर । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जारी किए गैस कनेक्शन धारकों के लिए प्रदेश सरकार ने निःशुल्क सिलेंडर मिलने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी थी। इस योजना के तहत कनेक्शन धारक बिना पैसा दिए ही निःशुल्क सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे। जिसमें से कई ग्राहक इस योजना का लाभ उठा रहे है।

लॉक डाउन के चलते गरीब परिवारों की स्थिति देखते हुए प्रदेश सरकार ने उज्जवला योजना के तहत जारी गैस कनेक्शन धारकों के लिए विशेष सुविधा का एलान किया था। जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लागू  एक करोड़ से भी ज्यादा घरेलू गैस कनेक्शन धारकों के लिए अप्रैल, मई और जून महीने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर देने का एलान हुआ था, जिसके लिए सिलेंडर की रकम कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में डाली जा रही है, जिसके बाद उसी रकम से उनको गैस सिलेंडर प्राप्त हो रहा है।

जारी एडवाइजरी के मुताबिक उज्ज्वला कनेक्शन धारक तीन महीने में तीन सिलेंडर ले सकता है। दक्षिण के बिनगवा स्थित खुशी गैस एजेंसी के मालिक प्रदीप कटियार ने बताया कि यहाँ उज्ज्वला योजना के 5159 कनेक्शन हैं, जिसमें से करीब 1500 लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जा चुके हैं। जिसके लिए प्रत्येक उज्ज्वला कनेक्शन धारक के खाते में सरकार की तरफ से सिलेंडर की रकम भेजी जा रही है। खाताधारक वही रकम देकर सिलेंडर प्राप्त कर रहा है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें