कोरोना से बचाव के लिए मददगार साबित होगी कनपुरियों की बनाई हुई यह मशीन

कोरोनावायरस

कानपुर: देश में फैले कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार युद्ध स्तर पर दिन-रात कार्य में जुटी है, जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। इसके बावजूद अभी तक इस महामारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। एक कनपुरिये ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में काफ़ी मददगार साबित होगी।

कानपुर दक्षिण के नौबस्ता अंतर्गत गल्लामंडी के पास रहने वाले कृष्णपाल यादव, प्रिंस पांडे, डॉक्टर विकास पांडे और सौरभ सिंह ने मिलकर एक ऐसी मशीन का निर्माण किया है, जिससे लोग अपनी पूरी बॉडी को सेनेटाइज कर सकते हैं। कृष्णपाल समेत सभी ने बताया कि इस मशीन में एक सेंसर लगा हुआ है, जिस कारण मशीन के अंदर जाने के बाद वह स्वतः चालू हो जाती है और 30 सेकेंड के बाद फुल बॉडी सेनेटाइज होने के बाद जैसे ही व्यक्ति बाहर आता है, वह मशीन अपने आप ही बंद हो जाती है। सभी ने बताया कि यह मशीन लगभग दस हजार रुपए की लागत से तैयार हुई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − eighteen =