खौलते शीरे में गिरने से 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

Navprabhat Times

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

केराकत (जौनपुर): थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के पास स्थित हलवाई की दुकान पर शुक्रवार देर रात्रि खौलते शीरे में गिरने से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल पुत्र हंशा यादव, उम्र 4 वर्ष, निवासी कठिराव, माँ के साथ ननिहाल अपने नाना रामनाथ यादव गांव महुआरी मे आया था। वह शुक्रवार देर शाम बच्चों के साथ खेल रहा था कि खेलते खेलते वह घर के बगल में स्थित हलवाई की दुकान पर चला गया दुकानदार भट्टी पर शिरा खौला रहा था। और कुछ काम से वह घर के अंदर चला गया। बालक भट्टी के बगल में रखे स्टूल पर चढ़ने लगा और उसका बैलेंस बिगड़ गया वह सीधा खौलते शिरे की कढ़ाई मे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। परिजन उसे उठाकर पास के प्राइवेट नर्सिंग होम में गए ले गए, जहां पर इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × one =