पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कुचल दिए 40 वर्षीय महिला के दोनों पैर

पुलिस

विजय पाल | NavprabhatTimes.com

भदोही: सुरियावां में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए रफ़्तार में आ रहे एक टैंकर ने 40 वर्षीय महिला के दोनों पैरों को बुरी तरह से कुचल दिया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सी एच सी ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। टैंकर के साथ ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुरियावां बायपास चौराहे पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। शाम 7 बजे के लगभग झिगटपुर, भटेवरा निवासी मेहरुन्निसा (उम्र 40 वर्ष) अपने घर जा रही थी। तभी चौराहे पर चेकिंग से घबराकर जंघई की तरफ जा रहा एक टैंकर ज्ञानपुर रोड की तरफ तेज़ी से मुड़ गया। घर की तरफ जा रही मेहरुन्निसा इस टैंकर के अगले पहिए की चपेट में आ गईं,  जिससे कमर के नीचे से उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचला गए।

मौके पर पहुँची पुलिस व स्थानीय नागरिक महिला को तुरंत सीएचसी ले गए। जहां महिला की अति गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी ने उसे  ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें