कानपुर- दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न रहा। जहाँ पर कई जगह झंडारोहण के पश्चात लड्डू बांटकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां जाहिर की गई, वहीं कई जगह स्कूलों में भी कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभाएं देखने को मिली।
वहीं कानपुर शहर के कल्याणपुर शिवली रोड में बना डॉ नरेंद्र सिंह विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके जीवन के बलिदान को मंच के माध्यम से अवगत कराया। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले आये, जिन्होंने ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम के हिस्सा बने हुए बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर सराहना की। सांसद भोले ने बताया कि धारा 370 हटने पर देश में रह रहे कश्मीरी जनों को भी एक नई स्वतंत्रता मिली है। वहीं पर मौजूद प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ये है कि देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जिनकी वजह से आज हम हिंदुस्तानी अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद देवेंद्र सिंह भोले, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक कुमारी, प्रबंधक संजय सिंह, प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार तथा स्कूल के सभी बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।