नकल की स्थिति पाए जाने पर जेल भेजने जैसी होगी कार्यवाई- जिलाधिकारी

कानपुर । सभी परीक्षा केंद्रों की रिकॉर्डिंग एक सप्ताह तक सुरक्षित रखी जाये- जिलाधिकारी 

 

शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में पहुंचे जिलाधिकारी ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बैठक की। वही परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सीसीटीवी की सख्त निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए हैं।

बुधवार दोपहर कानपुर के बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी बोर्ड परीक्षा के चलते बैठक में पहुंचे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सख्ती के साथ निगरानी करने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कक्षो में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाने पाए और अध्यापकों के लिए भी मोबाईल फोन प्रतिबंधित रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में पेयजल, शौचालय व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सभी केंद्रों पर आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड बॉक्स भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी की स्कूल में नकल की स्थिति मिलने पर सम्बन्धित लोगों को जेल भेजने जैसी कार्यवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी/डीआईजी अनंत देव ने कहा कि नकल की सूचना मिलने पर किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा कक्ष में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति न रहे। उन्होंने ये भी कहा कि आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम को जरूर सूचित करें।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी तथा समस्त केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें