बी.एम.रुइया गर्ल्स कॉलेज में प्रेमचन्द सप्ताह सम्पन्न

प्रेमचन्द सप्ताह

मुंबई: मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी.एम.रुइया गर्ल्स कॉलेज के हिंदीं विभाग ने प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में 24 जुलाई 2018 से 31 जुलाई 2018 तक प्रेमचंद सप्ताह’ आयोजित किया, जिसमें प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर 24 जुलाई को प्रेमचन्द की कहानियों पर आधारित कथा-कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 छात्राऐं सहभागी रहीं। 25 जुलाई को प्रेमचन्द कथा संसार पर आधारित फिल्में दिखाई गईं। 26 जुलाई को प्रेमचन्द की रचनाओं पर आधारित प्रश्न-पहेली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। 27 जुलाई को प्रेमचन्द की कहानियों पर आधारित नाट्य- प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 52 छात्राएं सहभागी रहीं। 28 जुलाई को ‘प्रेमचन्द : व्यक्तित्व व कृतित्व’ पर एम.एम.पी.शाह महिला महाविद्यालय की हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. उषा मिश्रा का अतिथि – व्याख्यान रखा गया, जिसके अंर्तगत प्रेमचन्द कालीन परिस्थितियों का उनके व्यक्तित्व व साहित्य पर प्रभाव तथा समस्याओं और एक भविष्य द्रष्टा साहित्यकार के रूप में उनके लेखन पर प्रकाश डाला गया। 30 जुलाई को प्राध्यापिकाओं द्वारा प्रेमचन्द की कहानियों का वाचन किया गया तथा प्रेमचन्द के प्रहसन ‘दुराशा’ व कहानी ‘बोध’ की नाट्य-प्रस्तुति भी प्राध्यापिकाओं द्वारा की गई एवं पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर सेविका मीनल पटेल उपस्थित थीं; उन्होंने छात्राओं का अपने आशीर्वचनों से मार्गदर्शन किया व प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिताओं में विजित छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये।

विभिन्न स्पर्धाओं में पुरस्कृत छात्राएं थीं-

1. कथा-कथन प्रतियोगिता -प्रथम पुरस्कार निराली शुक्ला ( बी.ए.द्वितीय वर्ष), द्वितीय पुरस्कार-शिवानी जैन (बी.ए.तृतीय वर्ष), तृतीय पुरस्कार- शारदा यादव (बी.ए. तृतीय वर्ष), प्रोत्साहन पुरस्कार- निधि जैन (बी.कॉम. प्रथम वर्ष), अस्मिता पांडे (XlIA), स्वाति शुक्ला (XII E)

2. प्रश्न-पहेली स्पर्धा – प्रथम पुरस्कार-श्वेता कुशवाहा (बी कॉम द्वितीय वर्ष)
द्वितीय पुरस्कार -पूजा चौधरी बी.ए. तृतीय वर्ष) तृतीय पुरस्कार – अस्मिता पांडेय (X I I A)

3. नाट्य-प्रस्तुति प्रतियोगिता, प्रथम पुरस्कार – निराली शुक्ला, रानी सिंह, पूजा यादव , शेरबानो खान (खूचड़ कहानी) बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय पुरस्कार – शारदा यादव, बॉबी गौड़, काजल प्रजापति, लक्ष्मी मौर्य, कविता सुथार (मोटेराम जी शास्त्री कहानी) बी.ए.द्वितीय व तृतीय वर्ष ,प्रोत्साहन पुरस्कार – स्वाति शुक्ला, सिद्धि शाह, नीलू शेख, पिंकी कुमावत, खुशी तिवारी, प्रिया पाल (इस्तीफा कहानी) (X I I E)

प्रेमचंद सप्ताह

प्रेमचंद सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागी होनेवाली छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि प्रेमचंद की कहानियों को समझना इतना आसान नहीं है, फिर भी छात्राओं द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया जो क़ाबिले तारीफ है। प्रेमचन्द की कहानियां जीवन को समझकर आगे बढ़ने के लिए पथप्रदर्शक का कार्य करती हैं, यह बताते हुए शुभकामनाएं दीं। 31जुलाई को छात्राएं थियेटर विज़िट के लिए गईं।

हिंदी विभाग द्वारा आयोजित प्रेमचंद सप्ताह के इस कार्यक्रम में संचालन डॉ. सुनीता मिश्रा एवं रामलखन पाल ने किया । विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उत्साह पूर्वक प्रेमचन्द सप्ताह सम्पन्न हुआ।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें