कील मुंहासों की समस्या से निजात दिलाने में बहुत फायदेमंद हैं शहद और नीम का ये पेस्ट

त्वचा संबंधी समस्या जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि को दूर करने के लिए आप कई तरह के क्रीम, लोशन या फिर घरेलू उपायों को ट्राई करती होंगी। आप प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करके देखें, आपको जल्द ही फर्क महसूस होगा।

इन्हीं में से एक है नीम और शहद से बना फेसपैक।यह त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करन के लिए सबसे आसान और सस्ता उपाय हैस्किन से जुडी समस्या से छुटकारा दिलाने में नेचुरल प्रोडक्ट्स बेहतरीन साबित होते हैं। त्वचा की प्रॉब्लम को दूर करने में शहद और नीम का पेस्ट बहुत असरदार होता है। इसके इस्तेमाल से आप ब्लैक हेड्स, वाइट हेड्स, रिंकल्स को दूर कर सकते है।

इस पेस्ट को तैयार करने के लिए नीम के पत्तों को लगभग 15 मिनट पानी में डाल के रखें। फिर मिक्सी में इन पत्तों को ग्राइंड कर लें और इसमें शहद डाल दें। इसके बाद स्किन पर इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक अप्लाई करें। फिर गुनगुने पानी से स्किन को वॉश कर लें। फायदा मिलेगा।

ये पेस्ट कील मुंहासों की समस्या से निजात दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। चेहरे पर शहद और नीम का पेस्ट अप्प्लाई करने से स्किन में ग्लो आ जाता है। साथ ही इससे ब्लैक हेड्स को दूर किया जा सकता है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें