कमलेश पांडेय मेमोरियल स्कूल में 18 नवंबर को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

कमलेश पांडेय मेमोरियल स्कूल

इंद्रकुमार विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

कमलेश पांडेय मेमोरियल स्कूल व फॅमिली केयर तिवारी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास द्वारा शनिवार, 18 नवंबर को कमलेश पांडेय मेमोरियल स्कूल, 90 फ़ीट रोड, साकीनाका में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर रखा गया है।  इस कैंप में डॉ. हुसैन अहमद सिद्दीकी, डॉ. सोफ़िया शाहीन सिद्दीकी, डॉ. श्रेयस केतकर, डॉ. नदीम शैख़ व अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद होंगी। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर २ बजे तक चलेगा।

आयोजकों ने निवेदन किया है कि मरीज़ फ़ोन पर पहले ही मुफ्त रजिस्ट्रेशन करवा लें, जिससे बाद में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।  रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 022-28515751, 022-28564040 व 9167895433 पर संपर्क किया जा सकता है। कैंप में सीधे जाकर भी जाँच करवाई जा सकती है। इस शिविर में रक्त की जांच से लेकर, आँख, कान, नाक, गाला, मधुमेह व ह्रदय सम्बन्धी रोगों की मुफ्त जाँच उपलब्ध होगी।

बता दें कि साकीनाका में आम तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।  कमलेश पांडेय मेमोरियल स्कूल द्वारा समय-समय पर ऐसे फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + eight =