अब नहीं रहेगा कोई भूखा – भोजन बैंक कानपुर

गरीबों की भूख मिटाना ही है इस संस्था का मुख्य लक्ष्य..

भोजन बैंक कानपुर

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: गरीबों एवं लाचार भूखे लोगों की भूख मिटा रही भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर का 69 वां सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जहाँ आज के दौर में लोग सिर्फ अपने परिवार के भरण-पोषण के बारे में सोचते हैं, वहीं भोजन बैंक कानपुर ने लगातार कई महीनों से गरीबों को भोजन बाँटकर एक मिसाल कायम कर दी है।

देश में हज़ारों सामाजिक संस्थाएं कार्यरत हैं और वे अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हैं। कानपुर जिले में भी इसी प्रकार की एक संस्था है ‘कानपुर भोजन संस्था’ जो कई महीनों से गरीबों के लिए प्रतिदिन वरदान साबित हो रही है। गरीबों व असहायों की भूख मिटाना हज इस संस्था का मूल हेतु है। वही भोजन बैंक कानपुर ने इस रविवार को भी हमेशा की तरह इस बार भी दबौली साउथ में पैकेट पैक कर के हैलट हॉस्पिटल, फूल बाग चौराहा में वितरण का आयोजन किया।  पैकेट में पांच-पांच रोटी, मटर-पनीर, चावल, सलाद, बिस्कुट आदि रहा।

विकास मिश्रा ने की इस मुहिम की शुरुआत:

इस मुहिम की शुरुआत करने वाले समाज से़वी विकास मिश्रा की पहल से टीम इंचार्ज वीरेंद्र कुमार, शुभम मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, रीना शर्मा,अमित अवस्थी, निकुंज रस्तोगी, आकांक्षा दुबे, अर्चना तिवारी, अनुराग सिंह, सुशील कुमार, शिवम त्रिवेदी, के. के. शुक्ला, आशा शुक्ला, आशीष सिंह, योगेश कुमार, हिरेश पांडे, सीमा शुक्ला, अरविंद, सौरभ शुक्ला, डॉ. श्याम मोहन शुक्ला,अविनाश दीक्षित, पुशकांत पांडे जी,आशीष सेठ,अंकित गुप्ता, एस.पी. गुप्ता, अनुपम कार्ड, आशीष शुक्ला, सोनू शर्मा, जीत सिंह, श्यामाकांत पांडे, आनंद पांडे, बृजेश कुमार कुशवाहा आदि लोगों ने मिलकर भोजन बैंक कानपुर का 69 वां सप्ताह सफलतापूर्वक मनाया!

मातृशक्ति का बहुमूल्य योगदान रहा: आशा शुक्ला, आकांक्षा दुबे, अर्चना तिवारी, सारिका वर्मा, रीना शर्मा, कविता अरोरा, सारिका, निशा मिश्रा, सुषमा गुप्ता, सीमा शुक्ला, आरती, कंचन, विमला आदि लोग उपस्थित रहे!भोजन बैंक कानपुर

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें