गिलास और पानी मांगने के बाद निकाला तमंचा और फिर हुई खौफनाक वारदात

कानपुर। बिधनू थाना अंतर्गत सतबरी निवासी एक दुकानदार से गिलास पानी मांगने के बाद दबंगों ने उसके सर पर ही तमंचा तान दिया। दहशत में आये दुकानदार ने आनन फानन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

बिधनू थाना की न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत सतबरी निवासी कपिल सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी जनरल स्टोर में मकान मालिक का बेटा दीपू सहित दो अज्ञात लोग गिलास पानी लेने आये थे। जिसके बाद गिलास पानी को लेने को लेकर उसके साथियों ने विवाद कर दिया। आरोप है कि देखते ही देखते उसी समय उसके अज्ञात साथियों ने कपिल पर तमंचा तान दिया और दुकान में रखे कुछ रुपए भी उठाकर ले गए। घटना के बाद दहशत में दुकानदार ने आनन फानन में डायल 112 पर सूचना दी। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुँची बिधनू पुलिस ने पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + 14 =