कोरोना संक्रमण के बाद पीजीआई में इलाज के दौरान कैबिनेट मंत्री का हुआ निधन

kamal rani

कानपुर। घाटमपुर से विधायिका और प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बीते दिनों कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद उनका पीजीआई में इलाज चल रहा था। वहीं रविवार को पीजीआई में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बताते चलें कि बीते 18 जुलाई को घाटमपुर विधायिका और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था। कोरोना इलाज के दौरान करीब 15 दिनों के बाद कैबिनेट मंत्री का रविवार को निधन हो गया। निधन की जानकारी होते ही मंत्री के समर्थकों में रोष की लहर दौड़ पड़ी। हालाँकि आज सीएम योगी अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन के लिए स्थल का निरीक्षण करने जाने वाले थे, लेकिन मंत्री के निधन की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने दुःख जताया और अयोध्या का दौरा रद्द कर दिया। रविवार शाम मंत्री का शव कानपुर पहुचने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें