सावधान! कोविड-19 की ये संख्या जानकर रह जाएंगे हैरान, आई खौफनाक रिपोर्ट

कानपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से देश और दुनिया मे मरीजों की मौत का भी आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कानपुर में भी कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड मामलों में वृध्दि हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में अभी तक रिकॉर्ड 81 नए कोरोना मरीजों की बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश शासन ने सप्ताह में दो दिन (शनिवार और रविवार) सम्पूर्ण लॉक डाउन जारी रखने के निर्देश दिये हैं और आम जनमानस से केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

बाहर जाते समय मास्क पहनकर social distancing बनाए रखने की गाइडलाइन जारी की गई है। कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जनपद के ग्वालटोली, आवास विकास, बर्रा 2, गांधी ग्राम, कल्यानपुर, किदवईनगर, गुमटी 5, बसन्त विहार, पनकी गंगागंज, जूही कॉलोनी, बर्रा 4, गोविंदनगर, ककवन, कैंट सहित करीब 50 से अधिक क्षेत्रों से 81 नए मरीजों ने बढ़त दर्ज की। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या दो हजार पार करते हुए 2013 पहुँच गई है। स्वस्थ होने पर बुधवार को 32 मरीज और अभी तक कुल 1187 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक नानकारी निवासी 62 वर्षीय पुरूष, स्वरूपनगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष, लाजपतनगर रोड निवासी 63 वर्षीय महिला, रायपुरवा निवासी 57 वर्षीय पुरुष, गुजैनी निवासी 72 वर्षीय, फीलखाना निवासी 36 वर्षीय पुरूष को पुरानी बीमारी के बाद हुए कोरोना के चलते मौत हो गई। जनपद में अभी तक कुल 98 मौतें हो चुकी हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 728 हो गई है। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को करीब 1245 नए सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नए मामलों की पुष्टि हो पाएगी।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − eight =