पार्षद ने कोरोना योद्धा कलमकारों का फूलमालाओं और अंगवस्त्र से किया सम्मान

कानपुर । दक्षिण के बिनगवा में पार्षद ने कोरोना संकट में कार्यरत कोरोना योद्धाओं का फूलमालाओं से सम्मान किया।

वार्ड 87 पार्षद मेनका सिंह सेंगर ने बताया कि कोरोना के इस संकट में स्वास्थ्य विभाग, मीडिया, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं और आम जनमानस तक अपनी सेवा मुहैया करा रहे है। जिसके तहत बीते दिनों सफाईकर्मियों का फूलमाला पहनाकर अंगौछा प्रदान कर सम्मानित किया गया था। वही सोमवार को दक्षिण के करीब तीन दर्जन कोरोना योद्धा पत्रकारों को सुरक्षा हेतु फूलमाला, मास्क और अंगौछा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य तौर पर बिधनू थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, राजकुमार, केके विश्वकर्मा, भीष्म, एलवी सिंह, रमेश छोटेलाल समेत कई लोगों की मुख्य भूमिका रही।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + nineteen =