कई अवैध तमंचे के साथ पकड़े गये अपराधी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया खुलासा

कानपुर- बिधनू थाने अंतर्गत कई अवैध तमंचों के साथ में अपराधियों को पकड़कर उनकी योजना का भंडफोड़ हुआ। अपराधियों के पास से 4 जिन्दा कारतूस भी पकडे गये। वहीं अपराधियों के पास से लगभग 8 अवैध तमंचों की बरामदगी भी की गई। जिसका खुलासा बिधनू थाने के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया।
जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले के बिधनू थाना अंतर्गत सागरपुरी में के डी ए के पास बने खंडहर के पास मुखबिर की सूचना से बिधनू पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाते हुए फैक्ट्री के साथ तस्करों को पकड़ा गया। वहीं बिधनू थाना में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए यह बताया गया कि महोबा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत पशवारा गाँव में रहने वाले रामदास पुत्र शिवराम और साबिर पुत्र रज्जब को अवैध तमंचा बनाते हुए पकड़ा गया जबकि एक अपराधी भागने में कामयाब रहा। वहीं पत्रकार वार्ता में बताया गया कि अपराधी अवैध रूप से असलहे का निर्माण करके अच्छी रकम में बदमाशों को भेजते थे और अन्य जनपदों में भी बेचते थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बिधनू सुखराम सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, कमलेश कुमार यादव और हेड कांस्टेबल अभिलाख सिंह, कांस्टेबल शुभम यादव, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल हरगोविंद के द्वारा अवैध तमंचा बनाते समय फैक्ट्री में 2 लोगों को पकड़ा गया, जिसमें से एक अपराधी भागने में कामयाब रहा। मौके पर दो देशी तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 32 बोर, 3 तमंचा 315 बोर, 1 देशी तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस पाये गये।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 3 =