शाहरुख की हमशक्ल है कानपुर का ये शख्स, देखकर रह जाएंगे हैरान

कानपुर- आज के समय में अपने हुनर को दिखाने में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से एक्टिंग की दुनिया में भी लोग अपना हुनर दिखा पा रहे हैं। कानपुर के भी कई ऐसे युवक है, जो टैलेंट दिखाने में कसर नहीं छोड़ रहे है और उसी टैलेंट के दम से एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश कर रहे है।

वहीं जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में टैलेंट दिखाने के लिए टिक-टॉक एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है और उसी प्लेटफॉर्म के जरिये करोड़ो लोग अपने हुनर को टिकटोक के माध्यम से लोगों तक पहुँचा पा रहे है। वहीं मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की हमशक्ल से दिखने वाले सख्श कर्मवीर यादव भी टिकटोक की जानी मानी हस्ती बन चुके है और टिकटोक के माध्यम से शाहरुख़ की शक्ल से दिखने वाले कर्मवीर यादव धीरे-धीरे एक ऊँचे पायदान में पहुँच रहे है।

28 सितम्बर को कर्मवीर यादव ने कानपुर के युवाओं को अपना हुनर दिखाने का एक मौका दिया, जिसमे उन्होंने किदवई नगर के-ब्लॉक स्थित द वेडिंग बेल में एक टैलेंट हंट शो की शुरुआत की, जिस कार्यक्रम का आयोजन मोनल श्रीवास्तव, धैर्य मेहरोत्रा और कुंदन सिंह द्वारा किया गया। जिसमे डांस और सिंगिंग को लेकर कई लोगों ने अपना हुनर दिखाया। कानपुर के किदवई नगर में रहने वाले कर्मवीर यादव अधिकतम हूबहू शाहरुख़ की शक्ल से दिखते है। किदवई नगर निवासी कर्मवीर यादव ने शो के दौरान बताया कि बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कुछ अलग करने का जुनून था। और बचपन से ही फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को फॉलो करते है। कानपुर के जागरण कॉलेज से मॉस कम्युनिकेशन के समय दोस्तों ने हौसला आफजाई करने के बाद से ही टिकटोक की शुरुआत की थी और इस समय टिकटोक में एक अच्छी पहचान बना चुके है।

 

वही इस शो के दौरान मशहूर टिकटोकर अमन सोनी भी मौजूद रहे। जिन्होंने शो के दौरान बताया कि मेरे सभी फॉलोवर के सपोर्ट से टिकटोक के माध्यम से हम सभी इतने अच्छे स्तर पर पहुँच पाये है और अगर जज्बा है कुछ कर गुजरने का तो इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नही है। शो के दौरान डांसिंग में सर्वेश, पियूष, अर्जुन, गुड्डू और सिंगिंग में प्रगति त्रिपाठी, ऋषभ शुक्ला और अर्श विजेता रहे।

 

वहीं इस शो के दौरान द वेडिंग बेल के मालिक रौनक गुप्ता, टिकटोकर करमवीर यादव, अमन सोनी, युवा नेता सत्यवीर यादव, दीपक खोटे, पुष्पेंद्र सिंह और शो में प्रतिभागी रहे कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + 9 =