पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना अंतर्गत गुंजन विहार में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर कार्यवाई में जुट गई। परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना अंतर्गत गुंजन विहार निवासी चिंटू (42) अपने पत्नी सहित तीन बेटियों और एक बेटे को लेकर किराए पर रहता था। जोकि किसी निजी फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया कि युवक शराब के नशे का लती था, जिस कारण घर मे आय दिन विवाद होता था।

परिजनों का कहना है कि बुधवार सुबह बाहर से जब कमरे में पहुँचे तो चिंटू ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शव लटकता देख परिवार में मातम छा गया। जिसकी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आईओ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या करने का कारण पता लग सकेगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 1 =