प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर रहेगी खाकी की नजर- आईजी मोहित अग्रवाल

कानपुर- आईजी मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री का जनपद कानपुर महानगर में प्रस्तावित आगमन के सम्बन्ध में आज कानपुर नगर के चन्द्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी सभागार कक्षा में ब्रीफिंग करके उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में बहुत सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था पूरी तरह बनाये रखना पहली प्रतिमिकता होनी चाहिए। वहीं आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा परिन्दा भी पर नही मार पायेगा। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं।

प्रधानमंत्री के जनपद आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई चूक नही होनी चाहिए और संवेदनशील व्यक्ति की बिना किसी देरी के तुरन्त तालाशी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी फोर्स की नजर पब्लिक की तरफ होनी चाहिए। अटल घाट से लेकर सीसामऊ नाले तक सुरक्षा व्यवस्था के बहुत पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारियो को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करे। सुरक्षा व्यवस्था के प्रति किसी भी प्रकार की लाफ़रवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी क्रम में मोहित अग्रवाल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कोहना थाना क्षेत्र स्थित अटल घाट का पैदल निरीक्षण किया, इसी दौरान घाट तक आने-जाने वाले मार्ग व सुरक्षा-व्यवस्था का अवलोकन करके सम्बंधित अधिकारियो को  कड़े दिशा-निर्देश दिए है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें