चेकिंग में मुस्तैद थी पुलिस, तभी इस अवैध पदार्थ सहित पकड़ा गया एक अपराधी

कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र की कोरिया चौकी अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा सहित वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने थाना स्तर से अग्रिम कार्यवाई जारी की।

फ़ोटो: पुलिस की गिरफ्त में अपराधी सुनील कुमार

कोरिया चौकी प्रभारी दिवाकर पांडेय ने बताया कि शनिवार को पुलिसबल आरक्षी नीलेश कुमार और शिव कुमार के साथ लॉक डाउन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी क्षेत्र में चेकिंग में मुस्तैद थे। तभी चेकिंग के दौरान कशिगवाँ निवासी सुनील कुमार को संदिग्ध अवस्था में 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी दीवाकर  पांडे ने बताया कि सुनील नवाबगंज थाना में पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत सात माह का वांछित अपराधी है। जिसे बिधनू थाना सुपुर्द कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाई की गई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 3 =